




सक्ती। शहर में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब जिंदल वर्ल्ड स्कूल के सामने खड़ी कई गाड़ियों पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और उससे जुड़ा टैंकर चढ़ गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लगभग 6 गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर सहित ट्रैक्टर और टैंकर को थाना ले जाकर जब्त कर लिया। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
ट्रैक्टर चालक के अनुसार चलते समय अचानक ट्रैक्टर से टैंकर अलग हो गया, जिसके बाद अनियंत्रित टैंकर सड़क पार करते हुए सीधे जिंदल स्कूल की दिशा में चला गया और वहां खड़ी गाड़ियों से टकरा गया। इससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
क्षतिग्रस्त वाहन मालिक थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंप चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




