जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में मतदाता जागरूकता संबंधी सील लगाकर लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरुक
सक्तीl कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा हैl इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता के तहत जिला प्रशासन सक्ती ने अनूठी पहल की हैl
कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देश पर तथा खाद्य अधिकारी अमृत कूजुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी सील लगाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा हैl 7 मई 2024 को मतदान अवश्य करे सूचना युक्त सील लगाए जाने से लोगों को आसानी से मताधिकार की जानकारी मिल रही है तथा मतदान दिवस को वोटिंग करने के लिए जागरुक हो रहे हैl कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने समस्त जिलेवासियों से लोकतंत्र के महापर्व अंतर्गत 7 मई को होने वाले मतदान दिवस में अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की हैl
खाद्य अधिकारी श्री अमृत कूजुर से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदाता जागरुकत हेतु आज जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों मे राशन वितरण के दौरान मताधिकार के प्रयोग से संबंधित स्लोगन राशनकार्ड में स्टाम्प पैड लगाकर अंकित किया गया एवं मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ भी दिलाई गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा की हमें अपने लोकतांत्रिक दायित्वों का सही उपयोग करते हुए मतदान जरुर करना चाहिए। जिले के नागरिक शत प्रतिशत मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक हों सके इसके लिए जिले में विविध स्वीप गतिविधि आयोजित कराई जा रही हैl कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियों से स्वीप गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की हैl