सक्ती. माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष शक्ति सिंह राजपूत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती प्रियंका अग्रवाल के निर्देशन पर तालुका विधिक सेवा समिति सक्ती अध्यक्ष माननीय प्रशांत कुमार शिवधीरहे के के मार्गदर्शन पर ग्राम 26 /10/2024 बस्ती बाराद्वार में विधिक जागरुकता अभियान शिविर का आयोजन पैरालीगल वालेंटियर और गांव के सरपंच जगदीश उरांव द्वारा किया गया.
शिविर में उपस्थित सभी व्यक्तियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन 1987 की जानकारी के साथ इसके उद्देश्य की जानकारी दी की विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के अंतिम ब्यक्ती को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है ऐसे ब्यक्ती जो अपने गरीबी और अशिक्षा के कारण न्यायालय के समक्ष नही जा पाते ऐसे व्यक्ति को विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क मे अधिवक्ता दिलाती है और उन्हे न्याय दिलाती है जिसमे 2, 23, और महिलाओ को निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जाता है.
सामान्य वर्ग मे जिनकी वार्षिक आय 150000 से कम हो उनको भी निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जाता है की जानकारी दी साथ ही प्रकृति आपदा से मृत परिवार को मुआवजा प्राप्त करने के लिए निशुल्क अधिवक्ता दिया जाता है इस तरह से प्राधिकरण लोगो की सहायता कर रहा है इसके अलावा अपराधी मामलों में मिले अधिकारों की जानकारी प्रदान किया.
गया निशुल्क सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 15100 की जानकारी से अवगत कराया गया यही नही महिला हेल्प लाइन नम्बर 1091 महिला सुरक्षा एप अभिब्यक्ति की जानकारी दिया गया साथ ही साथ नेशनल लोक अदालत की जानकारी दिया गया और अन्य कानूनी जानकारी मे टोनही प्रतड़ना अधिनियम 2005, घरेलू हिंसा,बाल विवाह, बाल श्रम,दहेज प्रथा जैसे अनेको प्रकार की जानकारी से गाँव वालो को अवगत कराया गया तथा अनाथ बच्चों को दिये जाने वाला स्पाँसारशिप योजना की जानकारी दिया गया.
कांता यादव, मालीक उरांव, छोटेलाल, रंजीत उरांव, अशोक बरेठ, शिवप्रसाद उरांव, दिलीप दिवाकर, जय कोशले, सीताराम लहरे, संजय कुर्रे उपस्थित रहे हैं.