डॉ. महंत ने कहा- सक्ती विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा गौरव हैं राहुल
सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट सूची में रहने वाले एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदेश भर के सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सक्ती विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता साधेश्वर कुमार गबेल के नाती राहुल कुमार गबेल पिता राजेश कुमार गबेल माता श्रीमती रोशनी गबेल ग्राम पोस्ट जाजग के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल शक्ति में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन की सूची में 97.01 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट सूची में स्थान बनाने पर फोन कर उन्हें बधाई प्रेषित की।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने साधेश्वर गबेल को फोन के माध्यम से कहा कि राहुल गबेल की यह सफलता हमारे पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए एक शिक्षा गौरव है तथा इस विधानसभा क्षेत्र के सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी मैं बधाई शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि राहुल कुमार गबेल के मेरिट सूची में शामिल होने से हम सभी हर्षित हैं तथा मेरी ओर से उनके आने वाले 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भी वे मेरिट सूची में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करें ऐसी कामना करता हूं।
कांग्रेस नेता साधेश्वर प्रसाद गबेल ने भी नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की इन शुभकामनाओं पर कहा है कि महंत जी सदैव क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में शामिल होते हैं तथा स्कूली बच्चों को सदैव प्रोत्साहित करते हैं जिससे उनका पूरा परिवार उनके प्रति आभारी है… सदैव उनका आशीर्वाद उनके परिवार को मिलता रहा है।