सक्ती। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत दोबारा चुनाव जीतने में कामयाब रहीं। पिछली बार जब प्रचंड मोदी लहर थी, तब भी वे यहां से जीती थीं। इस बार सरोज पांडेय को भिलाई से लाकर कोरबा सीट से लड़ाया गया, बावजूद इसके डॉ. चरणदास महंत का चुनावी मैनेजमेंट यहां मोदी के चेहरे पर भारी पड़ गया और ज्योत्सना महंत ने सरोज पांडेय को करारी शिकस्त देते हुए कोरबा लोकसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा। आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत अपनी धर्मपत्नी व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के साथ सक्ती पहुंचे, जहां उन्होंने बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत जाजंग और राजापारा में शोक संतप्त परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज दोपहर 2 बजे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त कोरबा लोकसभा क्षेत्र की विजयी प्रत्याशी एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत सक्ती पहुंचे, जहां स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान में बाबूजी बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने राजापारा निवासी दिगम्बर चौबे की भाभी श्रीमती मनोरमा देवी के निधन पर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और दिवंगत आत्मा की शांति और उनके मोक्ष के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है।
इसके उपरांत डॉ. महंत ग्राम जाजंग पहुंचे, जहां साधेश्वर गबेल के पिता नारायण प्रसाद गबेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे। इस दौरान उनके साथ त्रिलोकचंद जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, गुलजार सिंह, आनंद अग्रवाल, नरेश गेवाडीन, घनश्याम पाण्डेय, पप्पू (उगेंद्र), दिगम्बर चौबे, मनोज जायसवाल, भुरु अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, अमित राठौर, रिक्की सेवक, महबूब खान समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।