Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने किया...

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने किया साई मंगल भवन का लोकार्पण

श्री मोती चंद्र महाराज समाधि स्थल पहुंचकर की पूजा अर्चना

सक्ती। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के विधायक निधि से साई मंगल भवन का निर्माण पूर्ण होने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्री सत्य साई सेवा समिति के सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक, कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सर्वप्रथम डॉ. चरण दास महंत एवं ज्योत्सना महंत ने श्री मोती चंद्र महाराज समाधि स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की। उसके पश्चात उन्होंने फीता काटकर साई मंगल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि जहां नि:स्वार्थ सेवा होती है। वही भगवान की उपस्थिति होती है। उन्होंने समिति के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की प्रशंसा की एवं भविष्य में किसी भी तरह का सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम में समिति के महिला सदस्यों के साथ कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने समिति की गतिविधि, सेवा कार्य, भजन को लेकर व्यापक चर्चा की इस दौरान जहां समिति के सभी सदस्य जिसमें बच्चे महिला एवं पुरुष सदस्य शामिल थे । उन्होंने डॉ. चरण दास महंत को उपहार स्वरूप साई मंगल भवन प्रदान करने पर आभार जताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं डॉ. महंत ने भी समिति को निरंतर अच्छा कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर त्रिलोक चंद जायसवाल, घनश्याम पांडे, श्याम सुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, नरेश गेवाडीन, रीना गेवाडीन, राकेश राठौर, समर विजय सिंह पिंटू ठाकुर, महबूब खान, शकील मोहम्मद, हाजरा बेगम, घनश्याम देवांगन, अशोक यादव, उगेंद्र पप्पू, संतोष सोनी, राम संजीवन देवांगन, गौरी शंकर यादव, जागेश्वर राज एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डॉ. महंत एवं ज्योत्सना महंत भजन एवं आरती में हुए सम्मिलित

श्री सत्य साई सेवा समिति के द्वारा नियमित नगर संकीर्तन साप्ताहिक भजन आरती एवं अन्य सेवा कार्य किए जाते हैं। डॉक्टर चरण दास महंत के आगमन पर समिति के द्वारा भजन और आरती की गई जिसमें डॉक्टर चरण दास महंत एवं ज्योत्सना महंत कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। जहां भजन एवं आरती से वे मंत्र मुग्ध हुए बिना नहीं रहे। वही उन्होंने मुक्त कंठ से समिति के कार्यों की प्रशंसा की।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments