Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़स्व बिसाहू दास महन्त किसानों एवँ गरीबों के सच्चे हितैषी थे -...

स्व बिसाहू दास महन्त किसानों एवँ गरीबों के सच्चे हितैषी थे – डॉ. चरणदास महन्त

  • स्व बिसाहू दास महन्त की 46वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन

  • स्व महन्त सच्चे कबीरहा : नॉवेल वर्मा

  • संत कबीर की वाणी को जन-जन तक पहुंचाया स्व. बिसाहू दास महंत ने : रश्मि गवेल

  • बाबूजी का योगदान अविस्मरणीय : पप्पू अग्रवाल

सक्ती। स्व. बिहासू दास महंत की 46वी पुण्यतिथि के मौके पर सक्ती शहर के स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यान में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत समेत कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूज्य बाबूजी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. महंत ने कहा कि स्व बिसाहू दास महन्त समृद्ध छत्तीसगढ़, हसदेव नहर के स्वप्नदृष्टा थे, किसानों के सच्चे हितैषी थे। बाबूजी के बताए हुए रास्ते पर चलकर मैं औऱ मेरी पत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त दोनों सेवा में लगे हुए हैं।

स्व बिसाहू दास महन्त की 46वी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने आगे कहा कि आज परम पूज्य बाबूजी की पुण्यतिथि के इस मौके पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनके द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए योगदान को हम कभी नहीं भूला सकते है। सक्ती के बी.ड़ी. उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल दादू, अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे, ठाकुर गुलजार सिंह, कट्टर महंत समर्थक उगेन्द्र अग्रवाल (पप्पू सक्ती), भुरू अग्रवाल, कालू अग्रवाल, सुदेश शर्मा सहित काफी संख्या में सक्ती कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बाबू जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कट्टर महंत समर्थक पप्पू अग्रवाल ने बताया कि बाबूजी का जन्म 01 अप्रैल 1924 को हुआ था, बाबूजी मध्य प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वे राज्य में कांग्रेस द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे सफल विधायकों में से एक थे और उन्होंने बारादुवार (अब नया बाराद्वार), नवागढ़ और चांपा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीन कार्यकालों के लिए प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि बाबूजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री नॉवेल वर्मा ने कहा कि स्व बिसाहू दास महन्त सच्चे कबीरहा थे। पूर्व विधायक चैन सिह सामले ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व श्री बिसाहू दास महन्त स्व श्री वेद राम स्व श्री भवानी लाल वर्मा हमारे धरोहर हैं। आज किसान खुशहाल है।

बाबूजी स्व.बिसाहू दास महंत जी के पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को किया गया ट्राई साइकिल का वितरण

पूर्व जिला कॉग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गवेल ने कहा कि स्व. बिसाहू दास जी महंत ने संत कबीर की वाणी को दुनिया के लोगों तक पहुचाया।

स्व बिसाहू दास महन्त की 46वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस अवसर पर लोकसभा कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त, नगर पालिका परिषद सक्ती की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल जिला कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल प्रदेश सचिव सरवन सिदार महिला कॉग्रेस जिला अध्यक्ष मेनका जायसवाल जिला कॉग्रेस राइस किंग खूंटे उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल महबूब भाई गीता देवांगन आनंद अग्रवाल छत्तीसगढ़ कलार समाज की अध्यक्ष सरोजिनी डड़सेना नरेश गेवाडीन रीना गेवाडीन अमित राठौर गिरधर जायसवाल पिंटु ठाकुर रूपनारायण साहू बलराम पाड़े उगेंद अग्रवाल राजेश शर्मा अमीर अग्रवाल दिगम्बर चौबे कन्हैया कवर हिरसाय यादव अशोक यादव सुरेश देवांगन मनोज जायसवाल पीयूष राय अनिल राठौर विजया जायसवाल चंदनी सहिस ऋषि राय रथराम पटेल सचिव पटेल रोहित यादव हेमू सोनी श्याम सोनी गुरुदेव चौधरी कला सन्डे रुखसाना बेगम टिका राम कुर्रे प्यारे लाल पटेल रामनाथ जायसवाल कुसुम यादव सहित जिले भर के कॉग्रेसजनों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का संचालन जिला कॉग्रेस प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के पूर्व डॉ चरण दास महन्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्तती में मरीजों को फल वितरण किया। बाबूजी की पुण्यतिथि के अवसर पर अधिवक्ता राकेश महन्त ने न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें अधिवक्ताओं एवँ दूर अंचल से आये लोगों ने लाभ लिया।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments