सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, बच्चों और युवक रैली में हुए शामिल
सक्ती। अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद आज जहां राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई, वहीं इस पवित्र अवसर पर सक्ती नगर के कसेरपारा में राम सप्ताह चौक स्थित मंदिर से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भव्य रैली निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम…जय सियाराम के जयकारे से पूरा सक्ती नगर गूंज उठा। सक्ती के कसेर पारा में प्रतिवर्षानुसार रामनाम सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर आज श्रद्धालुओं ने कसेर पारा में रामसप्ताह चौक से रैली निकाली, जो शनि मंदिर, गौरव पथ बाजार, मुख्य मार्ग से होते हुए राजापारा से होकर वापस रामसप्ताह चौक पहुंची। इसके उपरांत यहां स्थित मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। वरूण कसेर, रमाकांत कसेर, रघु कसेर, उमा कसेर, गोवर्धन कसेर, गिरधारी कसेर, संदीप कसेर, अरूण कसेर, रामसंजीवन देवांगन, पार्षद वार्ड क्र. 02 एवं वार्ड क्र. 1 एवं 2 के समस्त निवासियों ने मिल-जुलकर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।