सक्ती। ग्राम नंदौरखुर्द में झमाझम डांस एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 1 नवम्बर को सायं 7 बजे से किया गया है। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
1 नवम्बर को आयोजित उक्त प्रतियोगिता में गजानंद राठौर बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे, वहीं सुशीला शंकरलाल देवांगन, सरपंच, रामकुमार गबेल, बीडीसी व जीवनलाल राठौर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एकल प्रतिभागी शुल्क 151 रूपये व ग्रुप प्रतिभागियों के लिए 301 रूपये निर्धारित किया गया है। ग्रुप डांस पुरस्कार में प्रथम 21000 रूपये, द्वितीय 15000 रू., तृतीय 11000 रूपये, चतुर्थ 7100 रूपये व पांचवा पुरस्कार 5100 रूपये नगद राशि प्रदान की जाएगी। वहीं समिति द्वारा एकल/ग्रुप डांस में प्रथम पुरसकार 4100 रूपये व द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये समिति द्वारा प्रदान की जाएगी।
डांस प्रतियोगिता से पूर्व दोपहर 12 बजे से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें रंगोली प्रतिभागियों को स्वयं रंगोली लाने का निर्देश दिया गया है, वहीं इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1100 रूपये, द्वितीय 901 रूपये, तृतीय 801 रूपये, चतुर्थ 601 रूपये और पांचवा पुरस्कार 501 रूपये नगद राशि प्रदान की जाएगी।