राजनीति

निर्दलीय उम्मीदवार जनसेवक श्याम सुंदर अग्रवाल ने चुनाव चिह्न मिलते ही शुरू किया धुंआधार प्रचार शुरू

सक्ती 31 जनवरी…नामांकन  फॉर्म उठाने की प्रकिया के अंतिम दिन आज जैसे ही निर्दलीय उम्मीदवार श्याम सुंदर अग्रवाल को निर्वाचन कार्यालय से “ऑटो छाप” चुनाव चिह्न मिला वैसे ही उनके समर्थकों ने बीड़ा उठाते हुए लोगों के दिलों में राज करने वाले हमेशा लोगों के सुख दुख में साथ निभाने वाले मददगार के रूप से नगर में पहचान रखने वाले श्याम सुंदर अग्रवाल को अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है।कांग्रेस पार्टी में अपना पूरा जीवन समर्पण करने प्रत्याशी को पार्टी ने टिकट न देकर दल बदलने वाले लोगों को टिकट देने से नाराज नगर की जनता ने श्याम सुंदर अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया और उन्हें बोला कि नगर का फैसला नगर की सरकार करेगी उपर बैठे नेता नहीं आपको बता दे कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों में टिकट वितरण को लेकर विरोध होना शुरू हो गया था अनुभवी लोगों को नकार कर    परिवारवाद और दलबदल की राजनीति कही भारी न पड़ जाए दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को अब देखना होगा जनता का रुझान किस और है।

Related Articles

Leave a Reply