सक्ती. 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहर के नारायण सागर रोड में स्थित प्रतिष्ठित परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित विद्यालय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ति में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समिति सचिव कृष्ण कुमार देवांगन एवं संस्था प्रमुख एम विकास देवांगन के द्वारा भारत माता की तैलचित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित एवं नारियल तोड़ कर ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के छात्र/छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमे कक्षा नर्सरी से रेहान ने हे भगवान दे वरदान, कक्षा 2री से अपेक्षा एवं पूर्वांषी ने ये वतन वतन गीत, मोलिशा एवं नलिनी ने देश की माटी देश का जल गीत, लीशा बरेठ ने ए वतन वतन गीत, वेदांश सिंह ने देश मेरे गीत, हेजल ने देश भक्ती भाषण, कक्षा 6वीं से गीतांजलि साहू ने देश भक्ती गाने पर डांस, योगिता यादव ने हर तरफ गीत पर डांस, मान्यता देवांगन ने देश भक्ती पर सोलो डांस, उदिती कुर्रे ने देश भक्ती भाषण, कक्षा 8 वीं से जागृति साहू एवं ग्रुप ने वेलकम डांस, जागृति साहू ने देश भक्ति भाषण, सुनैना जायसवाल ने देश भक्ति भाषण, कक्षा 9वीं से संजय देवांगन ने देश भक्ति भाषण, प्रतिष्ठा जायसवाल ने देश भक्ति भाषण एवं कक्षा 10 वीं से मेघला फडीकर ने देश भक्ति भाषण (इंग्लिश) आदि छात्र/छात्राओं के द्वारा गीत, भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका युक्ति देवांगन ने अपना देश भक्ती गीत, शिक्षक संदीप देवांगन की गीत ने सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं, अतिथि का मन आनंद से भर दिया, इसी तरह शिक्षक गौरव यादव के भाषण एवं गीत से सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं, अतिथि का मन देश प्रेम से भर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं निकहत खान, दीक्षा देवांगन, गरिमा यादव, लक्ष्मी प्रधान, तारा देवांगन, हितेष यादव, शारदा नामदेव, लक्ष्मी देवांगन, उषा देवांगन, विनीता निषाद, भुनेश्वरी बरेठ, स्वेक्षा रावत, गौरव यादव, प्रीति यादव, वाणी देवांगन, युक्ति देवांगन, कुसुम देवांगन, चंचल यादव, दिपाली कसेरा, राधिका देवांगन, कुंती भार्गव, अनसुइया पटेल, ज्योति गवेल, विजय केंवट, पूनम तिवारी, सूरज सोनी, दीपक वैष्णव, प्रियंका यादव, रामेश्वरी सोनी, सन्नी उरांव, करन यादव, कुन्तला यादव एवं कर्मचारी रमा विश्वकर्मा, मंजू यादव, विनोदनी सोनी एवं संतोष लाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संदीप देवांगन द्वारा किया गया।