तपती गर्मी को देखते हुए, ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित,सरकार ने जारी किया आदेश,


रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की तिथि में आंशिक संशोधन किया है। विभाग द्वारा 20 सितंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार पहले शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में 1 मई से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने इस अवकाश को पहले शुरू करने का निर्णय लिया है।संशोधित आदेश के अनुसार अब समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर पूर्व निर्धारित तिथि 15 जून 2025 तक रहेगा। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा, शिक्षकों पर पूर्व के निर्देश यथावत प्रभावी रहें।