मनोरंजन

*शिवरात्रि में महादेव की शरण में      निरीक्षक वाय.एन. शर्मा का…..          “तुझे ढूंढता है ये मन, तू कहा है मेरे शिव जी”भोलेनाथ को समर्पित भजन*



सक्ती:-  सक्ती जिले में पदस्थ निरीक्षक वाय. एन. शर्मा ने अपनी आवाज में गणेश पर्व के पूर्व श्री गणेश की भजन एवं नवरात्रि के पूर्व मां महामाया का भजन रिलीज किया था। दिनांक 26.02.2025 को देवों के देव महादेव का पर्व शिवरात्रि मनाया जायेगा। इसी को देखते हुये निरी. वाय.एन. शर्मा द्वारा महादेव की सेवा में स्वयं की आवाज में “तुझे ढूंढता है ये मन, तू कहां है मेरे शिवजी” को तैयार किया है। गीत को लिखा है ऋषिकेश यादव ने, संगीत कुमार गब्बर का है, महादेव की इस एलबम में मुख्य भूमिका में स्वयं वाय.एन. शर्मा है, जो आज सुबह रिलीज कर यू-ट्यूब चैनल “Yn Music” में अपलोड किया गया है। वाय.एन. शर्मा द्वारा बहुत जल्द ही एक छत्तीसगढ़ी गीत “धक-धक मोर दिल घड़के” को एलबम के रूप में रिलीज किया जायेगा, जिसकी शूटिंग दक्षिण भारत के शहर विशाखापट्नम में प्रस्तावित है। निरीक्षक वाय.एन.शर्मा की स्वयं की आवाज यह लगातार पांचवा गीत होगा।

Related Articles

Leave a Reply