छत्तीसगढ़

बच्चों को टॉर्चर करने वाले छात्रावास अधीक्षक को जिला कार्यालय में किया गया अटैच

सक्ती। बच्चों को जंग लगे बर्तनों में खाने-पीने और धमकी-चमकी देकर शौचालय साफ करने के लिए विवश करने वाले छात्रावास अधीक्षक के विरूद्ध हुई शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने जांच उपरांत हॉस्टल अधीक्षक के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए हैं।

मामला मालखरौदा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरदा का है, जहां अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग द्वारा संचालित प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्रों द्वारा कलेक्टर सक्ती व सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सक्ती को हॉस्टल अधीक्षक धर्मेश सिदार की लिखित शिकायत की गई थी। जांच के दौरान साक्ष्य पाये जाने के बाद छात्रावास अधीक्षक को उक्त हॉस्टल से हटाकर जिला कार्यालय सक्ती में अटैच कर दिया गया है।

Related Articles