देवांगन विकाश समिती सक्ती के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल





सक्ती:- देवांगन विकास समिति सक्ति के द्वारा देवांगन धर्मशाला सक्ती में आयोजित हो होली मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष भरत यादव जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह का आयोजन समिति द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया, सर्वप्रथम माता परमेश्वरी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के समय मेरे विरोधि पार्टियों के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा था कि देवांगन समाज का वोट श्याम सुंदर अग्रवाल को नहीं मिलेगा और सबसे ज्यादा वोट मुझे आपके समाज से मिला है और वार्ड नंबर 10 जिसमें लगभग देवांगन समाज के लोग निवास करते है उसी वार्ड से मैने सबसे ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की है मैने अपने चुनाव के समय वादा किया था सबसे पहले माता परमेश्वरी का मंदिर और गार्डन बनवाऊंगा तो 19 मार्च को प्रथम बैठक में पहला एजेंडा यही रहेगा और चुनाव के समय जो मैने आपलोग के समाज के लोगों से वादा किया था उसको सबसे पहले पूरा करूंगा। आयोजन समिति के द्वारा सभी को रंग गुलाल लगाकर आपसी भाई चारे का परिचय दिया गया डीजे की धुन में सभी जनप्रतिनिधि के साथ रोहित,मनीष कथूरिया,राहुल अग्रवाल देवेंद्र निर्मलकर, कृष्णा देवांगन सहित देवांगन समाज के लोग नाचते गाते हुए नजर आए और आयोजनों के द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।आयोजन को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठ समारु देवांगन, कृष्णा कुमार देवांगन,कालू देवांगन,संतोष देवांगन,मोहन देवांगन लक्ष्मण देवांगन सहित सभी देवांगन युवा टीम एवं समाजबंधु का सराहनीय योगदान रहा।