छत्तीसगढ़

नक्सली हमले में शहीद हुए सुकमा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे, क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी



सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले से एक बेहद दुःखद और हृदयविदारक खबर सामने आई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ASP गिरीपुंजे अपने दल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त पर थे।

बताया जा रहा है कि यह गश्त 10 जून को प्रस्तावित भारत बंद को ध्यान में रखते हुए की जा रही थी, जिसे भाकपा (माओवादी) द्वारा बुलाया गया है। गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर IED में अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में ASP आकाश राव आ गए और उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

इस हमले में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्परता से कोन्टा अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अधिकारियों के अनुसार घायल जवानों की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। संभावित नक्सली गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है।

शहीद आकाश राव गिरीपुंजे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डटकर मुकाबला करने वाले, कर्तव्यनिष्ठ और जनता के प्रति समर्पित अफसर के रूप में पहचाने जाते थे। उनके निधन से पुलिस विभाग सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।

राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और गहन जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply