उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने की अपील
रायपुर। ‘‘रक्तदान महादान के साथ-साथ एक ऐसा प्रयास है जो किसी की जिंदगी को बचा भी सकता है। जीवन देना और लेना तो ईश्वर के हाथों में हैं लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाये इससे बढ़ कर इस जीवन में और कुछ नहीं हो सकता है। खुशनसीब होते हैं वे लोग जिन्हें रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। हम अपना रक्त दान कर किसी परिवार का चिराग बुझने से बचा सकते हैं।’’ इन्हीं उद्देश्यों को लेकर समाजसेवी संस्था हेल्पिंग हैंडस क्लब पिछले कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के लिए कार्य कर रही हैं। संस्था द्वारा 21 जुलाई को राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में ‘रक्तदान का महाकुंभ’ मेगा ब्लड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उक्त ब्लड कैंप में जरूरतमदों की मदद के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।
कोरोना काल से प्रारंभ हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने आज पूरे देश के कोने कोने तक अपनी पहचान बना ली है। समाज के पिछड़े व जरूरतमंद वर्ग की सहायता के लिए हर समय संस्था के द्वारा महानगर व कई अन्य शहरों में समाज सेवा के कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं जो कि जरूरतमंदों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराना संस्था का प्रमुख मिशन है।
विदित रहे कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रही है। संस्था द्वारा 21 जुलाई को राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में ‘रक्तदान का महाकुभ’ नामक मेगा ब्लड कैंप के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल होंगे। इसके अलावा रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, दुर्ग संभाग आईजी राम गोपाल गर्ग, बसना विधायक संपत अग्रवाल, सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े, सभापति प्रमोद दुबे, संजय अग्रवाल एनआर, सुनील रामदास, डीएसपी ललिता महर, ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा, करनी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक मनोज गोयल ने बताया कि पिछले 2 महीने से हेल्पिंग हैंड्स क्लब की पूरी टीम दिन रात इस शिविर को मूर्त रूप देने में जुटी हुई है। उनका कहना है कि जितना ज्यादा रक्तदान होगा उतनी ज्यादा मदद जरूरतमंदों तक पहुंच पाएगी। कोरोना काल में भी संस्था ने गली, मोहल्लों में जाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। हेल्पिंग हैंड्स परिवार ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने की अपील की है।