छत्तीसगढ़

समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन को मिला रायगढ़ रत्न सम्मान, सांसद राधेश्याम राठिया ने संस्था द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की सराहना की, कहा- संस्था के कार्य अद्वितीय

रायगढ़/सक्ती। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी एवं लोकप्रिय संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन को रायगढ़ रत्न सम्मान से नवाजा गया है। टीएचएन 24 द्वारा होटल श्रेष्ठ, रायगढ़ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के करकमलों से संस्था को यह सम्मान दिया गया।

सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य को अद्वितीय बताया। संस्था की प्रदेश कार्यकारिणी ओर से विनय कबुलपुरिया एवं विन्नी सलूजा ने सम्मान ग्रहण किया। हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक बंटी सोनी, मनोज गोयल डॉ. रमेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उदित अग्रवाल, रजत अग्रवाल, बबिता अग्रवाल सहित पूरी टीम ने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles