पुलिसकर्मियों और परिजनों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की पहल – SP अंकिता शर्मा की पहल पर लगाया गया शिविर






सक्ती, 18 जुलाई।
जिले के पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर आज पुलिस लाइन सक्ती में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य जांच का उद्देश्य न केवल बल की फिटनेस को बनाए रखना था, बल्कि उनके परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के सहयोग से आयोजित इस शिविर में हड्डी रोग, मधुमेह, रक्तचाप, व सामान्य जांच जैसी सेवाएं अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रदान की गईं। शिविर में लगभग 300 पुलिसकर्मियों, वनकर्मियों, नगर सेना, जेल कर्मियों और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा स्वयं शिविर में उपस्थित रहीं और इस महत्वपूर्ण पहल को भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बल की कार्यक्षमता तभी बनी रह सकती है, जब वे और उनके परिवार स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजली गुप्ता, SDOP श्री मनीष कुंवर (सक्ती), श्री सुमित गुप्ता (चंद्रपुर), रक्षित निरीक्षक श्री उमेश कुमार राय सहित जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।
🔹 यह शिविर पुलिस विभाग की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का उदाहरण बनकर सामने आया है, जो पुलिसबल और उनके परिवारों के समग्र कल्याण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।