छत्तीसगढ़

क्या आपने सक्ती में बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है,तो अंधेरे में रहने के लिए हो जाए तैयार

सक्ती:-  27 जनवरी 2025 से अधीक्षण अभियंता वृत्त जांजगीर श्री अमर चौधरी के मार्गदर्शन में जांजगीर वृत्त के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं कनिष्ठ यंत्रियों की टीम द्वारा सक्ती संभाग में वृहद रूप से बकाया राशि वसूली की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में बकाया राशि वाले 595 उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई। जिसमें से 202 उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का भुगतान न करने पर उनकी लाइन काट दी गई। 176 उपभोक्ताओं द्वारा ऑन द स्पॉट लगभग 24 लाख की बकाया राशि का भुगतान किया गया।
विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री वृत्त जांजगीर श्री अमर चौधरी द्वारा बताया गया कि यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने समस्त बकाया बिलों का भुगतान यथाशीघ्र कर देवें एवं किसी भी प्रकार की अपनी स्थिति से बचें।

Related Articles

Leave a Reply