छत्तीसगढ़

सेढु शिव मंदिर में महिलाओं का सौहार्द मिलन—पूजा, सत्संग और नियमित किटी पार्टी से बढ़ रही अपनत्व की परंपरा



सक्ती।
नगर के सेढु शिव मंदिर में महिलाओं द्वारा एक प्रेरणादायी, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण मिलन कार्यक्रम पिछले कई महीनों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। यहाँ महिलाएं पूजा-पाठ, भजन, सत्संग, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा नियमित किटी पार्टी के माध्यम से आपसी मेलजोल और सामाजिक सद्भाव को मजबूती प्रदान कर रही हैं।

विशेष बात यह है कि यह किटी पार्टी हर 15–20 दिन में आयोजित की जाती है और इसमें शामिल सभी महिलाएं बारी-बारी से अपनी ओर से एक बार मेजबानी करके कार्यक्रम को और भी आत्मीय बना देती हैं। इस क्रम में प्रत्येक महिला अपनी क्षमता अनुसार सरल, स्नेहपूर्ण और घरेलू वातावरण में छोटे-छोटे आयोजन कर समूह को एक परिवार की तरह जोड़कर रखती है।

मंदिर परिसर में होने वाले इन आयोजनों में महिलाएं न केवल भक्ति और अध्यात्म से जुड़ती हैं, बल्कि हल्के-फुल्के मनोरंजक खेल, गीत-संगत, स्नेहभोज और आपसी संवाद के माध्यम से मन को प्रसन्न और तनावमुक्त करती हैं। यह मिलन उनके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करता है।

इस स्नेहपूर्ण समूह में शामिल हैं—
प्रेम, मीरा, निर्मला, शकुंतला (वकील साहब), शकुंतला (शैलम ऑटो), कृष्णा, उषा (प्रियंका), उषा (राजू सेल्स), द्रोपती, मामन, नीतू, मधु, अंजू, विमला (रतेरिया), विमला (सूरजभान), कविता, कांता — जो सभी मिलकर इस सुंदर परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रही हैं।

महिलाओं के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम उन्हें मानसिक शांति, अपनापन, सामाजिक जुड़ाव और आध्यात्मिक संतोष प्रदान करते हैं। सेधू शिव मंदिर में पूजा, सद्भाव और सांस्कृतिक मिलन का यह अनोखा संगम अब नगर की सकारात्मक पहचान बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply