सक्ती। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग सक्ती द्वारा गुरुघासीदास जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरूघासीदास लोककला महोत्सव एवं सद्भावना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत हसौद, जनपद पंचायत जैजैपुर के तहसील प्रागंण में किया जाएगा।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूघासीदास लोककला महोत्सव एवं सद्भावना शिविर में पारंपरिक लोककला, लोकगीत, लोकगायन, लोकनृत्य (जैसे पंथी नृत्य) आदि में लोककलाकारों के प्रतिभा की पहचान करना तथा कलाकारो की प्रतिभा को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा । लोक कला नृत्य प्रतिभागी दिनांक 17 दिसम्बर 2024 तक आवेदन कार्यालय आदिवासी विकास विभाग सक्ती में आवेदन देकर प्रतियोगिता में सम्मिलत हो सकते है। कार्यक्रम का शुभांरभ 18 दिसम्बर 2024 सुबह 10 बजे से किया जाएगा।