12 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर युवकों को फंसाया जाल में, कंपनी के डायरेक्टर की पत्नी पुलिस गिरफ्त में
सक्ती। ओडिशा की एक निजी कंपनी के डायरेक्टर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दो युवकों से कंपनी में निवेश करके रकम दुगुना करने और 12 प्रतिशत ब्याज दिलाये जाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंपनी डायरेक्टर की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष आरोपी फरार हैं।
बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने बताया कि ग्राम लवसरा के डिकेश्वर प्रसाद साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ओडिशा के आरआरके पब्लिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कृष्ण कुमार, सीईओ राजन रत्न कुजूर, नूरजहां बेगम, नैना महंत द्वारा उससे और बाराद्वार के गरीब दास महंत दोनों से रकम को दोगुना कर 12 प्रतिशत ब्याज देने का लालच दिया गया था। झांसे में आकर दोनों ने कुल 23 लाख 50 हजार रुपये दे दिया था। 2 से 3 माह तक आरोपियों ने 12 प्रतिशत ब्याज की रकम को वापस दिया, फिर रुपये देना बंद दिया था. फिर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जांच के दौरान बाराद्वार पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के डायरेक्टर की पत्नी नूरजहां बेगम को उड़ीसा के राउलकेला से गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला नूर जहां बेगम के खिलाफ आईपीसी की धारा 120(बी), 420, 34, एलसीजी 10, के तहत केस दर्ज किया है।