छत्तीसगढ़

फिर मिला  विश्वास और बाबा का प्यार— अशोक बंसल निर्विरोध चुने गए श्री श्याम परिवार सक्ति समिति के अध्यक्ष



सक्ती।
श्री श्याम परिवार सक्ति समिति में आज पुनः सर्वसम्मति से आदरणीय श्री अशोक बंसल को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया। हसमुख, मिलनसार और कुशल नेतृत्व के धनी अशोक बंसल वह व्यक्तित्व हैं जो सभी श्याम प्रेमियों को एक धागे में पिरोकर रखने का कार्य करते आ रहे हैं। नगर में उनकी पहचान ऐसे अध्यक्ष के रूप में है जो सभी श्याम भक्तों को जोड़कर रखने और संगठन को परिवार की तरह सशक्त बनाने में लगातार सक्रिय रहते हैं।

राधा कृष्ण मंदिर सक्ती में मंदिर कमेटी के साथ मिलकर श्याम परिवार विगत कई वर्षों से प्रत्येक एकादशी एवं बाबा श्याम की जन्म-जयंती पर ज्योत प्रज्वलन, पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और भंडारे का धार्मिक आयोजन करता आ रहा है। इन आयोजनों में नगर और बाहर के कलाकारों की सहभागिता से भक्तिमय वातावरण और भी भव्य बनता रहा है।

अपने पूर्व कार्यकाल में अशोक बंसल ने सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित, अनुशासित और सामूहिक सहभागिता के साथ संपन्न कराकर समिति की गतिविधियों को नई दिशा दी। इसी समर्पण और सेवा भावना के चलते समिति ने एक बार फिर उन पर अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया है।

अध्यक्ष पद पर पुनः चयन होने पर श्याम भक्तों, नगरवासियों और समिति सदस्यों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा प्रार्थना की कि बाबा श्याम की कृपा से सेवा का यह सिलसिला निरंतर आगे बढ़ता रहे।

Related Articles

Leave a Reply