
सक्ती। सक्ती में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना होने के साथ ही अब ठंड का असर भी महसूस हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव का असर जल्द ही सक्ती जिले में भी दिखेगा, जिसकी वजह से जिले के तापमान में गिरावट के आसार हैं।
लंबे समय से ठंड की दस्तक का इंतजार कर रहे सक्तीवासियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी, वहीं मौसम में बदलाव और सुबह-शाम ठंड पडऩे से बच्चों में वायरल इंफेक्शन और निमोनिया की शिकायत सामने आ सकती है। अस्पतालों में हर दिन ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि कम इम्युनिटी वाले मरीजों में बीमारियों का खतरा और अधिक होता है।
शहर के चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वायरल इंफेक्शन में बैक्टीरिया और वायरस एक साथ अटैक करते हैं। पहले पांच वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया मिलता था, लेकिन अब आठ वर्ष तक के बच्चों को भी यह बीमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि इंफेक्शन से बच्चों को बचाने की जरूरत है।
निमोनिया और वायरल की वजह से बच्चों के फेफड़ों में संक्रमण हो सकता है। इससे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होती है। अगर बच्चे को लंबे समय तक खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो वे निमोनिया के लक्षण हो सकते हैं। इसकी तुरंत अस्पताल में जांच करानी चाहिए। देर होने पर बच्चों में परेशानी बढऩे का भी खतरा रहता है। शिशु रोग विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों को निमोनिया के साथ फ्लू का टीका भी जरूर लगवाएं। इसके अलावा बच्चों को धूल और धुएं वाली जगह लेकर नहीं जाएं।




