छत्तीसगढ़
*हटरी चौक में हुआ गणेश जी का भव्य स्वागत, HCS चाइल्ड क्लब का 19वां गणेश उत्सव शुरू*
*हटरी चौक में हुआ गणेश जी का भव्य स्वागत, HCS चाइल्ड क्लब का 19वां गणेश उत्सव शुरू*
आतिशबाज़ी और बाजे-गाजे के साथ हुआ आगमन, सजेगा भव्य दरबार

सक्ती। नगर के हटरी चौक में HCS चाइल्ड क्लब सक्ती द्वारा आयोजित 19वां वर्ष गणेश उत्सव का आगाज शानदार तरीके से हुआ। गणेश भगवान का आगमन भव्य आतिशबाज़ी और बाजे-गाजे के साथ किया गया। पूरे क्षेत्र में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज उठे और भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
क्लब के सदस्यों ने बताया कि गणेश भगवान का भव्य दरबार सजाया जाएगा, जिसमें सुंदर सजावट, आकर्षक लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या जैसे धार्मिक आयोजन होंगे।
इस भव्य आयोजन में HCS चाइल्ड क्लब के प्रमुख सदस्य – साहिल, सौरभ, अनुपम, आशु, अंकित, हिमांशु, अभिषेक, मिंटू और रवि सहित मोहल्लेवासियों की अहम भूमिका रहती है।
