Sakti. ग्राम पंचायत अमलडीहा के किसानों ने गांव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि अमलडीहा के किसानों के लिए ग्राम कांदानारा में धान खरीदी केंद्र पुन: खोले जाने हेतु चिन्हांकन किया गया है, लेकिन वहां काफी अव्यवस्था होने के कारण उन्हें धान खरीदी केंद्रों तक पहुंचने और धान पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन के माध्यम से अमलडीहा के किसानों ने बताया कि सेवा सहकारी समिति शक्ति के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलडीहा को धान खरीदी केंद्र बनाया गया था, जिसमें किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण किया जा चुका है और धान खरीदी के लिए बारदाना भी आ चुका है, लेकिन अपने फायदे के लिए कुछ कृषकों द्वारा आवेदन करने पर पुन: कांदानारा को चिन्हांकित किया जा रहा है, जहां न तो किसानों के ठहरने हेतु कोई भवन है और ना पानी के लिए कोई व्यवस्था है। वहां पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है, धान विक्रय के लिये आने वाले कृषकों के लिये कोई भी सुविधा ना होने के बावजूद कांदानारा को धान खरीदी केंद्र बनाया जा रहा है, जबकि सेवा सहकारी समिति सक्ती पंजीयन क्रमांक 2258 में सबसे अधिक कृषकों की संख्या ग्राम पंचायत अमलडीहा और गढ़गोढ़ी में है।
अमलडीहा में किसान सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण हो चुका है और पानी की सुविधा के लिए नल जल योजना के तहत नल का निर्माण किया जा चुका है इसके साथ ही 100 मीटर की दायरे में हेड पंप, बोर भी है। अत: धान विक्रय करने हेतु आने वाले कृषकों के ठहरने एवं पीने हेतु पेयजल की उचित व्यवस्था है। इसके बाद भी धान खरीदी केंद्र चयनित होने के बाद अन्य जगह ले जाया जा रहा है।
इससे परेशान होकर किसानों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा गया है कि धान खरीदी केंद्र अमलडीहा में खोला जाए, क्योंकि अमलडीहा और गढ़गोढ़ी में किसान ज्यादा है। अगर अमरडीहा में धान खरीदी केंद्र खुलता है तो किसानों को काफी सुविधा महसूस होगी क्योंकि यहां पर सभी संसाधन है। ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंत्री सूचनार्थ तहसीलदार शक्ति, नोडल अधिकारी विपणन सक्ती, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शक्ति और जिला खादय अधिकारी जिला शक्ति को सूचनार्थ पेे्रषित की गई है।