Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. आकाश गर्ग बिहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 19...

प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. आकाश गर्ग बिहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 19 दिसंबर को देंगे सेवाएं

सक्ती। सक्ती के बेरीवाली मंदिर के पास बाराद्वार रोड में संचालित बिहान नर्सिंग एवं मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 19 दिसंबर को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट व प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. आकाश गर्ग अपनी सेवाएं देंगे, जहां अग्रिम पंजीयन उपरांत मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श का लाभ मिल सकेगा।

अपोलो के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. आकाश गर्ग आगामी 19 दिसम्बर 2024 दिन-गुरूवार को शाम 04:30 से 05:30 बजे तक बिहान नर्सिंग एवं मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बेरीवाली मंदिर के पास बाराद्वार रोड, सक्ती में सेवाएं देंगे। इस दौरान अग्रिम पंजीकृत ऐसे मरीज जिन्हें लिवर एवं पेट से संबंधित रोग के लक्षण हैं या पीलिया, पेट में पानी भरना, उल्टी एवं दस्त, कब्ज की समस्या, बार-बार दस्त लगना, पेट में लम्बे समय से दर्द, खट्टी डकार आना, बदहजमी, खाना निगलने में दिक्कत होना,आंत में रूकावट,पैंक्रियास में सूजन,फैटी लिवर,अधिक पतलापन व मोटापा,पेट का कैंसर,पेट साफ न होना आदि परेशानियों से ग्रस्त मरीज भी डॉ. गर्ग से चिकित़्सकीय परामर्श ले सकेंगे। विदित रहे कि सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. आकाश गर्ग एम.बी.बी.एस, डी.एन.बी. (मेडिसिन) डीएनबी (गेस्ट्रो) पेट आंत एवं लिवर विशेषज्ञ मेदान्ता हॉस्पिटल, गुडगांव में भी अपनी चिकित्सा सेवाएं दे चुके हैं।

बिहान नर्सिंग एवं मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक एंडोस्कोपी पद्धति द्वारा लिवर एवं पेट की सम्पूर्ण जॉच दूरबीन पद्धति द्वारा अन्य जांच, लिवर नली के स्टोन निकालना, आहार नली को चौड़ा करना, खून की नसों को बांधना,गले में फंसे सिक्के आदि निकालना, दूरबीन (जीआई एंडोस्कोपी) द्वारा पेट एवं छोटी आंत की बीमारी की जाँच, दूरबीन (कोलोनोस्कोपीसिग्मायोडोस्कोपी) द्वारा बड़ी आंत एवं गुदा द्वार की बीमारी की जाँच की जाएगी तथा 19 दिसंबर को शक्ति के विहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिलने वाली इन चिकित्सा सेवाओं के लिए नागरिक गण हॉस्पिटल के मोबाइल संपर्क नंबर -9752512228,7415420644, 9399691521 पर अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते है, साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने सभी मरीजों से अपील की है कि वे अपने बीमारी से संबंधित पुरानी रिपोर्ट अवश्य साथ लायें

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments