नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राई–साइकिल, चेहरे पर खिली खुशियों की मुस्कान


सक्ति। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के विशेष प्रयासों से परसदाखुर्द निवासी 77 वर्षीय श्याम लाल पटेल पिता भोगलाल पटेल को समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मिश्रा जी से संपर्क कर हितग्राही को तत्काल ट्राई–साइकिल उपलब्ध कराई गई। लाभार्थी के पास किसी भी प्रकार के शासकीय दस्तावेज मौजूद नहीं थे, लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष ने स्वयं आगे आकर सभी आवश्यक सरकारी दस्तावेज तुरंत तैयार करवाए और बिना किसी देरी के ट्राई–साइकिल दिलवाई।
ट्राई–साइकिल मिलने के बाद हितग्राही के लिए अब आवागमन आसान हो गया है। सहायता मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी।
नगरपालिका अध्यक्ष के इस मानवीय और संवेदनशील कदम की पूरे नगर में प्रशंसा हो रही है। गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति उनकी दरियादिली ही उन्हें जनता के दिलों में विशेष स्थान दिलाती है, जिसके कारण लोग उन्हें गरीबों का मसीहा कहकर भी पुकारते हैं। नगरवासी अध्यक्ष के ऐसे जनसेवी कार्यों की सराहना कर रहे हैं।




