नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में टीम कर रही कड़ी कार्रवाई
सक्ती। पुलिस अधीक्षिका श्रीमति अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका श्रीमति गायत्री सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का परिपालन वैसे तो जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में किया जा रहा है, परंतु अवैध शराब विक्रय के मामलों में कड़ी कार्रवाई को लेकर सक्ती थाना की पुलिस टीम टॉप पर है, जहां नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में रवाना की गई टीम अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले पस्त करने, नशे के सौदागरों को लगातार दबोचने और इस अवैध कारोबार का समूल नाश करने डटी हुई है। इसी कड़ी में दो अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तारी और उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही के उपरांत नशाविरोधी अभियान में आज फिर से तेजी देखने को मिली है।
जानकारी के अनुसार सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा अलग-अलग स्थान पर धड़ल्ले से नशे का कारोबार किया जा रहा है। खबर मिलते ही सक्ती पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शिवसिंह सिदार को अवैध महुआ शराब विक्रय करते हुए पकड़ लिया। आरोपी से 6 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया गया है।
इसी तरह बुधवारी एरिया में फूलबाई सिदार के पास से 29 पाव देशी शराब पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में एचसी अशोक कर्ष,अजय कुर्रे, घनश्याम टंडन, नामदेव श्याम गाबेल सेतराम डोरीलाल कटकवार, विजय जोल,मनोज लहरे, आफसा, रूपा लहरे का अभिन्न योगदान रहा।