छत्तीसगढ़

संविधान की रक्षा और समानता को लेकर 9 दिसम्बर को आयोजित संविधान रक्षक अभियान में शामिल होंगे डॉ. महंत

सक्ती। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संविधान एवं समानता की लड़ाई को लेकर संविधान रक्षक अभियान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं शक्ति के विधायक डॉक्टर चरण दास महंत शक्ति जिला मुख्यालय के गौरव पथ मार्ग में स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने बताया कि 9 दिसंबर को आयोजित संविधान रक्षक दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के साथ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव,जैजैपुर के विधायक बालेश्वर साहू, जिले के संगठन प्रभारी अशोक अग्रवाल,कार्यक्रम के प्रभारी यू ड़ी न्यूज़ एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल दादू ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी आयोजित होगा जिसमें जिले के पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस पूरे कार्यक्रम में शक्ति जिले के कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद सदस्य, सरपंच, पार्षद,विधायक एवं जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इसमें पहुंचेंगे।

Related Articles