पूर्व मे सांसद ज्योत्सना महंत की मांग पर आरक्षित टिकट काउंटर के समय में हुई थी वृद्धि
सकती-छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति में स्थित रेलवे स्टेशन में विगत एक लंबे समय से रेल यात्री सुविधाओं सहित महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए क्षेत्रवासी निरंतर मांग कर रहे हैं, किंतु यह दुर्भाग्य है की शक्ति रेलवे स्टेशन में आज तक रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है, तथा शक्ति रेलवे स्टेशन में जहां जिला मुख्यालय होने के बाद आसपास के कई विधानसभा क्षेत्र के रेल यात्री शक्ति से अपनी यात्रा प्रारंभ करते हैं, किंतु इस तुलना में देखा जाए तो शक्ति रेलवे स्टेशन में सुविधाएं अच्छी स्थिति में नहीं है.
यहां पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है, तो वहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने इन सभी समस्याओं को लेकर अपना पत्र प्रेषित किया है, जिसमें सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति जो की शक्ति विधानसभा क्षेत्र है, एवं मेरे पति एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी का गृह विधानसभा का मुख्य रेल्वे स्टेशन है, एवं शक्ति रेलवे स्टेशन में वर्तमान में निम्नांकित यात्री सुविधाओं की आवश्यकता है,जिसके लिए आप उचित पहल करें