विधानसभा क्षेत्र सक्ती में विकास कार्य हेतु डॉ. चरणदास महंत ने विधायक निधि से दी लाखों रुपये की स्वीकृति डॉ महन्त ने विधायक निधि से लाखों रुपए विकास कार्य हेतु किया स्वीकृत

सक्ती। विधानसभा क्षेत्र सक्ती में विधायक एवँ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने प्रवास के दौरान विभिन्न ग्रामों में जन प्रतिनिधियों ग्रामीणों के मांग पर विधायक निधि से लाखों रुपये की स्वीकृति दी है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय एवँ शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवास के दौरान डॉ महंत ने ग्रामीणों एवँ पंचायत प्रतिनिधियों तथा पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं की मांग पर विभिन्न निर्माण कार्य हेतु लाखों रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए विधायक निधि से स्वीकृति करने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया हैं जिसमे प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र सक्ती जनपद पंचायत सक्ती के अंतर्गत ग्राम सिघनसरा में छतदार चबूतरा 2 लाख रुपए, ग्राम हरदा में मुक्ति धाम प्रतीक्षालय ग्राम पासीद में मुक्तिधाम प्रतीक्षालय 490000 पतेरा पाली खुर्द रंगमंच निर्माण 2 लाख रेडा छतदार चबूतरा 2 लाख रगजा छतदार चबूतरा 2 लाख जोरदार चबूतरा 2 लाख विकासखंड बलौदा में ग्राम कोसमन्दा पथरी निर्माण 150 लाख चोरिया सामुदायिक भवन निर्माण 3 लाख सिवनी में छतदार चबूतरा निर्माण जीर्णोद्धार 1 लाख रुपये जिला एथलेटिक्स संघ सकती के मांग पर खेल उपकरण हेतु 350 लाख एवँ विधानसभा क्षेत्र सकती विकास खन्ड बलौदा के ग्राम $कुरदा में पूर्व प्रस्तावित छतदार चबूतरा को संशोधन कर 5 लाख का मंगल भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है।




