सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा गुहाराम अजगले की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक आयोजित
सक्ती। सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्री गुहाराम अजगले की अध्यक्षता में आज सक्ती जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद श्री गुहाराम अजगले ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता सहित नवगठित सक्ती जिले के अधोसंरचना जैसे विकास कार्यों में डीएमएफ की राशि का सदुपयोग करने कहा।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा जिला खनिज सस्थान न्यास अंतर्गत प्रस्तावित कार्य योजना में शामिल कार्यों के संबंध में बारी – बारी से जानकारी दी गई। जिस पर जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारीयों की उपस्थिति में चर्चा और विचार विमर्श के साथ विभिन्न कार्यो का अनुमोदन किया गया।
बैठक में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्री गुहाराम अजगले द्वारा उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जिले के बेहतर विकास के लिए उनके सुझाव भी लिए गए। सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा ने जिला खनिज संस्थान न्यास मद मे जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उस पर कार्य करने कहा।
उन्होंने कहा कि जिले के बेहतर विकास के लिए विभिन्न जरूरी कार्य डीएमएफ मद से किए जाएंगे, जिससे कि जिले का बेहतर विकास किया जा सके। बैठक में सक्ती विधायक डॉ. चरण दास महंत के वर्चुअल उपस्थिति के साथ ही जैजैपुर विधायक श्री बालेश्वर साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।