सक्ती। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन विगत दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में किया गया। जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव में सक्ती जिले के लगभग 370 प्रतिभागियों ने शामिल होकर विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राम अवतार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम अवतार अग्रवाल युवा उत्सव में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दिये। जिला स्तरीय युवा उत्सव में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला , कविता , विज्ञान मेला, हस्त शिल्प, टैक्स टाइल , कृषि उत्पाद, रॉक बैंड विधाओं पर प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन दिया। उक्त कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर फुटबॉल संघ के जिला सचिव श्री दीपक गुप्ता , सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अमर सिंह राज, श्री मांगे राम अग्रवाल, श्री रंजन सिंहा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश कुमार जायसवाल , श्री राजेंद्र राठौर ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री हरि पटेल के द्वारा किया गया।