जिला कराटे संघ सक्ती द्वारा साउथ अफ्रीका से कराटे के 6 ट्रेनर बुलवाकर शुभम ग्रीन्स सक्ती में दिया जा रहा है.. दो दिवसीय कराटे प्रशिक्षण






जिला कराटे संघ शक्ति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय असिहरा कराटे इंटरनेशनल विंटर ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन आज शुभम ग्रीन शक्ति में आयोजित किया गया है जिसमें प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्याम सुंदर अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी पिंटू ठाकुर मौजूद रहे श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि शक्ति जिले के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि शक्ति में साउथ अफ्रीका से 6 ट्रेनर ट्रेनिंग देने के लिए हमारे शक्ति जिले में आए है हम लोग जब स्कूल में पढ़ते थे तो बिलासपुर कराटे सीखने के लिए जाया करते थे आज यह गौरव की बात है कि हमारे शक्ति में भी कराटे का कैंप लगा है। इनको दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी लगभग 80 लोगों को यहां कैंप में ट्रेनिंग दिया जा रहा है इनके साथ में 15 लोग और सिखाने वाले इनकी टीम में शामिल है इनके रहने की निःशुल्क व्यवस्था जनसेवा समिति द्वारा एवं खाने की संपूर्ण व्यवस्था श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा करी गई है विमल फूलवाले का भी विशेष योगदान रहा है शक्ति में कैंप लगवाने को लेकर।




