राजनीति

देवांगन युवा संगठन ने किया धार्मिक सेवा कार्य एवं नव निर्वाचित पार्षदों का सम्मान

सक्ति – देवांगन कुलदेवी माता परमेश्वरी की चिंत पूजा अखराभाठा निवासी पन्नालाल देवांगन व विसाहू लाल देवांगन के यहां चिंत पूजा में जलभरन कार्यक्रम  था उक्त जलभरन शोभा यात्रा प्रात 7:00 बजे अखराभाठा से महामाया मंदिर तक निकाली गई जिसमें समाज के अतिथिगण व सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल थे जलभरण शोभा यात्रा महामाया मंदिर पहुंचने पर देवांगन युवा संगठन द्वारा राह में फूल बिछाकर भव्य स्वागत कर सभी सामाजिक बंधुओ के लिए चाय, पानी, बिस्कुट व चॉकलेट की व्यवस्था की गई!! माता परमेश्वरी कृपा से यह धार्मिक आयोजन हर वर्ष किसी ने किसी घर में होता ही है जिसमें समाज के सभी सदस्यों का तन मन धन से सहयोग रहता है
इस अवसर पर देवांगन युवा संगठन द्वारा नगरपालिका चुनाव में जीत कर आए 04 देवांगन बंधु रामसजीवन देवांगन (वार्ड क्रमांक 2) लेखनि दिलीप देवांगन (वार्ड क्रमांक 6) हुलास राम देवांगन (वार्ड क्रमांक 10) एवं विजय लखन देवांगन (वार्ड क्रमांक 12) को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!! साथ ही देवांगन महिला समिति अखराभाठा, मनमोहन ठाकुरदिया पारा ग्रूप, कार्तिक मूर्तिकार परिवार को युवा संगठन के विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया!!

Related Articles

Leave a Reply