छत्तीसगढ़

दो माह बीत जाने के बावजूद लापता खगेश रौतिया का अब तक नहीं मिला सुराग, परिजनों ने एसपी को सुनाई फरियाद, हरसंभव मदद का मिला आश्वासन

सक्ती। शहर के वार्ड नंबर 18 के पूर्व पार्षद कमला रौतिया पति अनिल रौतिया के पुत्र खगेश रौतिया का दो माह बीत जाने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे माता-पिता सहित परिजन काफी परेशान है। काफी खोजबीन के बाद भी खगेश रौतिया का पता नहीं चलने से परेशान परिजनों ने आज सक्ती एसपी सुश्री अंकिता शर्मा से मुलाकात कर अपनी फरियाद सुनाई जिसके बाद उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी मिला है।
विदित रहे कि लगभग दो माह पूर्व खगेश नागपुर स्टेशन से अचानक कहीं लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर इसकी सूचना अनिल रौतिया ने शक्ति पुलिस थाना में दर्ज कराई। शहर के वार्ड नंबर 18 निवासी पूर्व पार्षद श्रीमती कमला रौतिया पति अनिल रौतिया निवासी वार्ड क. 18 स्टेशन पारा सक्ती (छ.ग.) के रहने वाले हैं, जिनका पुत्र खगेश रौतिया उम्र 29 वर्ष दिनांक 27/09/2024 को अपने दोस्त सतीश यादव पिता जीवन लाल यादव (वार्ड क्रमांक 18 स्टेशन पारा सक्ती छ.ग.) के साथ काम के सिलसिले में मुंबई पहुंचकर काम की तलाश कर रहे थे। दिनांक 08/10/2024 को सुबह 9-30 बजे मोबाईल से बात हुआ था। जिसमें खगेश ने कहा कि वह वापस आ रहा है। उसने बताया कि वह लौट रहा है और फिलहाल नागपुर पहुंचा है। खगेश की उसके पिता अनिल रौतिया से भी बात हुई। खगेश का मित्र सतीश यादव अपने घर वापस आ गया है पर खगेश रौतिया अपने घर नहीं लौटा, साथ ही जिस नंबर (6232756019) पर उससे संपर्क हुआ था, अब वह बंद बता रहा है। अनिल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दुर्ग स्टेशन में उसे देखा गया था। स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली है उसके बाद तुरंत पता करने दुर्ग भी गए लेकिन तब तक वह कहीं और चला गया। इस संबंध में अनिल रौतिया एवं परिजन ने आज पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा से कार्यालय में मुलाकात की है तथा मदद करने का निवेदन किया जिस पर सुश्री अंकिता शर्मा ने हर संभव मदद करने एवं अपने विभागीय स्तर पर प्रयास करने की बात कही है ।

Related Articles