Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करे...

शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करे विभागीय अधिकारी-कलेक्टर अमृत विकास तोपनो

  • विकासखंड मालखरौदा के फगुरम में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

  • जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 349 आवेदनों में से 241 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण

  • हेलमेट पहने और साइबर फ्रॉड से बचे-पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा

सक्ती l  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में 12 जुलाई 2024 से मालखरौदा विकासखंड के आमनदुला से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में आज पुनः मालखरौदा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल फगुरम में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारीयों को प्राप्त सभी आवेदनों का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए l इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने शिविर में उपस्थित सभी लोंगों को बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने, कार चलाते वक्त सीटबेल्ट लगाने के साथ ही साइबर फ्राड या कॉल आदि से जागरूकतापूर्वक बचने कहा l

विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत फगुरम में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 349 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे से 241 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष 108 आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए। शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिससे बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हुए। जिला स्तरीय शिविर में आज पुरुष, महिला, युवा, बुजुर्ग, बच्चे सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई कार्यक्रम और अग्रेशिया राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा पौधों का वितरण, मत्स्य विभाग द्वारा महिला स्व-सहायता समूह को 10 वर्षीय पट्टा वितरण और कृषि विभाग द्वारा बीज, कीटनाशक दवा का भी वितरण किया गया।

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने शिविर में आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन और सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया की शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी देने तथा योजनाओं से लाभान्वित करने स्टॉल भी लगाए गए हैं।

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए तथा शासन स्तर के आवेदनों व समस्याओं का प्रतिवेदन जल्द से जल्द बनाकर शासन को भेजने की प्रक्रिया करने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यालयों में आने वाले आमजन से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करते हुवे उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के निर्देश दिए है।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने कहा कि कलेक्टर श्री तोपनो के मार्गदर्शन में आमजनता के विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जो सराहनीय है l पुलिस अधीक्षक सुश्री शर्मा ने शिविर में उपस्थित सभी माताओं और बहनों को संबोधित करते हुए अपने-अपने पति, पुत्र, भाई, बहन सहित सभी को बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने, कार चलाते वक्त सीटबेल्ट लगाने के साथ ही साइबर फ्राड या कॉल आदि से जागरूकतापूर्वक बचने कहा l उन्होंने इसके साथ ही अपने आस-पास के सभी लोंगों को भी अपने स्तर पर जागरुक करने प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि मुफ्त में कोई भी चीज नहीं मिलती इस लिए किसी भी प्रकार के फ्राड से जागरूकतापूर्वक बचना आवश्यक है l

शिविर में कलेक्टर, एसपी और विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को दिए जा रहे लाभ के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुधन विकास विभाग, मछली पालन विभाग, आयुष विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, रेशम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों के विवरण की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई तथा जनपद पंचायत मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कश्यप द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

फगुरम में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी दी गई। जिससे शिविर स्थल में पहुंचे आमजन लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, सीईओ मालखरौदा श्री संदीप कश्यप एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी, सरपंच, सचिव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वसहायता समूह की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

22 नवम्बर को सक्ती विकासखंड के मिडिल स्कूल बरपालीकला में शिविर होगा आयोजित

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत 12 जुलाई 2024 से मालखरौदा विकासखंड के आमनदुला से गई है। इसी क्रम में 22 नवम्बर को सक्ती विकासखंड के मिडिल स्कूल बरपालीकला में शिविर आयोजित किया जाएगा तथा 13 दिसम्बर को जैजैपुर विकासखंड के हाई स्कूल रायपुरा में और 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments