सक्ती/हसौद। ग्राम हसौद में एक वृद्ध का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। मामले में पुलिस ने वृद्ध की हत्या या आत्महत्या यानी दोनों पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विवेचना की जा रही है।
हसौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हसौद निवासी भागीरथी माली पिता रसीया माली उम्र 57 वर्ष का शव 17 जुलाई बुधवार की तडक़े सुबह करीबन 5 बजे बाजार पारा तालाब के किनारे स्थित बोहार पेड़ में नायलॉन रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। भागीरथी वार्ड क्रमांक 6 बजरंग चौक हसौद का रहने वाला था । बताया जाता है कि वह अलसुबह दिशा मैदान के लिए घर से निकला था। ग्रामीणों ने बाजार पारा बड़े तालाब किनारे स्थित बोहार पेड़ में नायलॉन रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर उसकी लाश लटकती हुई देखी, जिसके उपरांत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर गंभीरतापूर्व जांच पड़ताल में जुट गई है।