सक्ती/डभरा। डभरा पुलिस ने डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद निवासी अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 6 लीटर अवैध शराब जब्त कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थो पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 19.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कटौद निवासी बबलू उर्फ हेमंत चन्द्रा अपने किराना दुकान के आड़ में अवैध शराब बिक्री करने हेतु काफी मात्रा मे रखा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी बबलू उर्फ हेमंत चन्द्रा पिता नवागौटिया चन्द्रा उम्र 44 साल साकिन कटौद थाना डभरा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 08 पाव देशी प्लेन शराब कुल शराब 06 लीटर 440 एमएल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 331/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 19.09.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में उप निरी0 सी.एम मालाकार प्र.आर. हेमंत राठौर, आर. मानसिंह कुर्रे, धनेश्वर दिवाकर, एकेश्वर चन्द्रा का विशेष योगदान रहा।