सक्ती। एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने जिले में अपनी पदस्थापना के साथ ही आम जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित करने पर सदैव बल दिया है। उनकी पहल पर जिले में यातायात मित्रों के गठन के साथ-साथ पुलिस मित्र भी बनाए जा रहे हैं, वहीं महकमे में हमेशा अनुशासन बनाए रखने पर भी वे सदैव जोर देती रही हैं, बावजूद इसके अनुशासन से परे हटकर जब रक्षक ही आम जनता के प्रति भक्षक की तरह व्यवहार करने लगें तो कार्रवाई का डंडा चलना लाजिमी है। मारपीट किए जाने के मामले में आरक्षक क्रमांक 134 को सस्पेंड कर दिया गया है।
सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में आरक्षक क्रमांक 134 संजीव राठौर आम लोगों से मारपीट करते देखे गए। उक्त आरक्षक सक्ती जिले के बाराद्वार थाने में पदस्थ हैं। आम जनता के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने संजीदगी दिखाते हुए इस आरक्षक को अनुशासन का पाठ पढ़ा लिया। नतीजतन इस पर कार्रवाई की गाज गिरी और इसे सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जाता है कि एसपी के निर्देश पर वायरल वीडियो की सच्चाई जांच पड़ताल के दौरान सामने आ गई और एसपी सुश्री शर्मा ने आरक्षक राठौर को सस्पेंड कर दिया।