छत्तीसगढ़

नगर पालिका चुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की चुनावी तैयारी कांग्रेस पर्यवेक्षक हरीश परसाईं पहुंचे शक्ति

सक्ती:नगर पालिका चुनाव सामान्य होने के बाद सभी पार्टियों ने अपनी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। उसी तारतम्य में आज कोरबा से सामुदायिक भवन  सक्ती पहुंचे कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका सक्ती के पर्यवेक्षक हरीश परसाई का आगमन हुआ। जिसमें सभी दावेदारों ने अपने अपने समर्थकों के साथ सामुदायिक भवन सक्ती में बायो डाटा पेश किया और अपनी अपनी बाते रखी मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर कि क्या कांग्रेस पार्टी पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष रहे दावेदार जिनके ऊपर जांच चल रही है उनको अपना दावेदार बनाएगी तो जवाब में हरीश परसाई ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है अगर किसी के ऊपर ऐसे आरोप लगे है या जांच चल रही है तो इसकी जानकारी शीर्ष नेतृत्व को जरूर दी जाएगी और पार्टी ऊपर से तय करेगी टिकट किसको देना है जो जितने वाला और पार्टी के हित में नगर हित में कार्य करता होगा कांग्रेस पार्टी उसको ही अपना प्रबल दावेदार बनाएगी….शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र वातावरण में सभी लोगों ने अपना आवेदन दिया …नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु 8 लोगों ने आवेदन दिया जिसमें….(1)जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल(दादू) वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी अध्यक्ष है एवं साफ सुथरा स्वच्छ छबि के रूप में नगर में इनकी पहचान है। (2)ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर चौबे लंबे समय से कांग्रेस के लिए कार्य करते हुए एक अच्छा अनुभव रखते है पेशे से एक बड़े वकील है और बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके है।(3) पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल विगत 2014 से 2019 तक कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके है जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष है अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष है..2019 से 2024 तक के कार्यकाल में इनकी धर्मपत्नी नेहा अग्रवाल नगर पालिका की उपाध्यक्ष है। (4)पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन नगर पालिका के पूर्व मे अध्यक्ष रह चुके है नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि है।(5),पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रीना नरेश गेवडीन पूर्व में नगर पालिका उपाध्यक्ष रह चुकी है.. महिलाओं में अच्छा खासा प्रभाव रखती है।(6)वर्तमान पार्षद ईश्वर लोधी विगत कई कार्यकाल से पार्षद रह चुके है और प्रेस क्लब के अध्यक्ष होने के साथ साथ कांग्रेस में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है।(7)वर्तमान पार्षद रामसंजीवन देवांगन युवा नेतृत्व देवांगन समाज से प्रमुख चेहरा है समाज में अच्छी पकड़ होने के साथ साथ नगर में भी अच्छी पकड़ रखते है सभी वर्गों में।(8) राकेश राठौर ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करी है कांग्रेस के विगत कई वर्षों से सिपाही के रूप में कार्य करते हुए महंत जी के करीबी जाने जाते है और ओबीसी वर्ग में अच्छी पकड़ रखते है।वही पार्षदों ने भी अपनी दावेदारी पेश करी है। वार्ड नंबर 1 से चांदनी सहीस,वार्ड नंबर 2 से रामसजीवन देवांगन,वार्ड नंबर 3 से कैलाश प्रधान,वार्ड नंबर 4 से कलावती ईश्वर लोधी,वार्ड नंबर 5 से महबूब खान,वार्ड नंबर 6 से सबनम तनवीर कुरैशी,वार्ड नंबर 7 से शिल्पा मनीष,वार्ड नंबर 8 से विजया जायसवाल,वार्ड नंबर 9 से मनीष राठौर,वार्ड नंबर 10 शकुन लव सोनी,वार्ड नंबर 11 से छेड़ू  देवांगन,वार्ड नंबर 12 से वार्ड नंबर 13 से नानहू भांचा  वार्ड नंबर 14 से  सम्मेलाल गबेल, विभा यादव,रिजवान खान,वार्ड नंबर 15 से वर्तमान पार्षद रिक्की सेवक, वार्ड 16 से लाला सोनी,राजेश अग्रवाल(बाबा) वार्ड 17 से ताहेर कवर,(जानी)वार्ड 18 से अनिल रोतीया,सुरेश डेंसिल,विजय गहरवाल, अरविंद भारद्वाज,ने अपनी दावेदारी पेश करी है। कांग्रेस पार्टी से सक्ती नगर पालिका के लिए पर्यवेक्षक बनकर आए हरीश परसाई ने कहा कि जो लोग आज अपना फार्म जमा नहीं कर पाए है वे लोग 3 दिवस के अंदर जिला अध्यक्ष दादू जायसवाल जिला कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष सक्ती दिगंबर चौबे के पास अपने बायो डाटा को जमा कर सकते है और जो वर्तमान में कांग्रेस से पार्षद है अगर उनको पार्टी टिकट देती है तो उन्हें अपने 5 माह का मानदेय राशि लगभग 25000/ कांग्रेस पार्टी में जमा करना होगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,  जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, श्याम सुंदर अग्रवाल हरीश परसाई को अपना आवेदन देते हुए
वार्ड नंबर 13 के दो बार पार्षद से पार्षद रहकर वार्डवासियों  की सेवा करने वाले नान्हु भांचा  ने अपना आवेदन दिया
युवाओं में चर्चित नाम राजेश (बाबा गेवाड़ीन) वार्ड नंबर 16 से पार्षद हेतु पद हेतु आवेदन देते हुए
विधायक प्रतिनिधि पिंटू ठाकुर का जन्मदिन मनाते हुए कांग्रेसी नेता एवं मित्रगण
वार्ड नंबर 15 से वर्तमान पार्षद युवा ब्रिगेडियर रिक्की सेवक अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए

Related Articles

Leave a Reply