सक्ती कलेक्टर से रिपोर्ट लेने और योजनाओं की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी मिली आयुक्त किरण कौशल को

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी 33 जिलों के लिए सीनियर आईएएस अफसरों को जिम्मेदारी दी है। सचिव स्तर के यह अधिकारी कलेक्टर से जिलों की रिपोर्ट लेंगे। जिले में सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्हें लागू करवाने के लिए काम करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह जवाबदेही तय की गई है। सक्ती जिले के कलेक्टर श्री तोपनो से रिपोर्ट लेने और योजनाओं की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी आयुक्त किरण कौशल को सौंपी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अफसरों को कहा गया है कि सभी अफसर द्वारा योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों की भी मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे विकास कार्यों को गति दी जा सके। जिलों के प्रभारी सचिव हर महीने कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का दौरा करें। कलेक्टर्स से रिपोर्ट लें। इसके बाद काम कितना हुआ, कितना नहीं इसकी जानकारी मुख्य सचिव को दें।




