अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की समाज बंधुओं ने की मुक्तकंठ से प्रशंसा, अस्पताल प्रबंधन ने दी जा रही छूट को बताया सेवा का पर्याय
सक्ती। अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की अनुकरणीय पहल पर बाराद्वार रोड, बेरीवाली मंदिर के पास सक्ती में संचालित गोमती देवी अस्पताल में अब अग्र बंधुओं को इलाज के लिए 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। अस्पताल में इलाज के लिए मिली इस छूट को लेकर जहां अग्र बंधुओं ने अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है, वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस छूट को सेवा का पर्याय बताते हुए जो दरियादिली दिखाई है, वह भी काबिल-ए-तारीफ है।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराद्वार रोड, बेरीवाली मंदिर के पास सक्ती में संचालित गोमती देवी अस्पताल में अग्र बंधुओं को किसी भी प्रकार के उपचार के दौरान जांच एवं ऑपरेशन इत्यादि में अस्पताल प्रबंधन द्वारा निर्धारित अनुबंध के तहत 50 प्रतिशत की छूट दिया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए समाज बंधु हॉस्पिटल में अपने मरीज को एडमिट करने से पूर्व अस्पताल के संचालक या रिसेप्शन काउंटर में अग्रवाल सभा सक्ती से अनुशंसा पत्र लिखवा कर जमा कर सकते हैं और उपरोक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि सर्व सुविधा युक्त गोमती देवी अस्पताल में जहां स्त्री रोग, हड्डी रोग, शिशुरोग व सर्जरी विशेषज्ञ सदैव उपलब्ध रहते हैं, वहीं सोनोग्राफी, डायलिसिस, एक्सरे, पैथोलॉजी व इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा से लैस इस अस्पताल में उपचार के लिए मिल रही सुविधा के कारण मरीजों को अब भटकना नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध हैं एवं उन्हें आवश्यक चिकित्सा संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे अब यहां के लोगों को दूसरे शहरों में चिकित्सा लाभ लेने के लिए नहीं जाना पड़ता।