छत्तीसगढ़

SP प्रफुल्ल पटेल व एडिशनल SP हरीश यादव के निर्देशन में
रात्रि गश्त के दौरान नगर कोतवाल लखन पटेल की धमाकेदार कार्रवाई!
फर्जी आबकारी पुलिस बनकर वसूली करने वाला गैंग धर-दबोचा

दिनांक– 24.11.2025
थाना – सक्ति, जिला सक्ती (छ.ग.)
अपराध क्रमांक – 423/2025
धारा – 308(2), 319(2), 318(4), 331(4), 204, 205, 112, 351(2), 3(2) बीएनएस

सक्ती:- थाना सक्ती पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए ग्राम परसदा खुर्द में फर्जी आबकारी पुलिस बनकर वसूली करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। घटना दिनांक 23.11.2025 को तब सामने आई जब प्रार्थी गनपत लाल लहरे, निवासी परसदा खुर्द, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन अमरिका बाई के घर में पाँच व्यक्ति घुसकर “शराब बेचते-पिलाते हो” कहकर फर्जी रेड दिखाते हुए अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहे हैं।

मौके पर पहुँचने पर एक आरोपी खाकी वर्दी पहने भाग गया, जबकि एक वर्दीधारी और तीन अन्य व्यक्तियों को पड़ोसियों की मदद से पकड़ लिया गया। गिरफ्त में आए लोगों की पूछताछ व हुलिया देखने पर स्पष्ट हुआ कि वे फर्जी आबकारी पुलिस बनकर लोगों से ठगी कर रहे थे।

वरिष्ठ अधिकारियों—SP प्रफुल्ल पटेल और एडिशनल SP हरीश यादव—के दिशा-निर्देश पर नगर कोतवाल लखन पटेल व टीम ने आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों ने अपना नाम बताया—

1️⃣ नरेंद्र गोस्वामी उर्फ दाउ (23 वर्ष)
2️⃣ अजय गोस्वामी (23 वर्ष)
– दोनों निवासी ग्राम सोठी, थाना बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चांपा

3️⃣ रामनारायण धीवर (34 वर्ष)
– निवासी अफरीद, थाना सारागांव

4️⃣ लोकेश राठौर उर्फ ओम (20 वर्ष)
– निवासी सारागांव, जिला जांजगीर-चांपा

आरोपियों ने कबूला कि उनके फरार साथी ने रात में अमरिका बाई के घर जाकर शराब की तलाशी कार्यवाही की आड़ में जेल भेजने की धमकी देकर ₹30,000 की मांग की और ₹3,000 वसूल भी लिए, जिसके बाद वह रकम लेकर फरार हो गया।

आरोपियों से—
✔ पुलिस वर्दी
✔ 03 मोबाइल फोन
✔ 02 मोटरसाइकिल
जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply