सक्ती । आजादी का पर्व नगर के हृदय स्थल नवधा चौंक सक्ती में आन बान शान से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा कात्यानी सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों के कुर्बानियों की कीमत पर मिली आजादी हमारे लिए अमूल्य है इसलिए हम सबको राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।
चितरंजय पटेल ने बताया कि आजादी के साथ ही हम देश के विभाजन की काली सुबह भी देखा है इसलिए हम सबको देश विभाजन की विभीषिका को स्मरण के साथ वीर बलिदानियों के बलिदान को सम्मान करते हुए आज संकल्प लेना चाहिए कि सभी मतभेदों के बावजूद देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने लिए हम हमेशा एक और तत्पर रहेंगे तभी सच्चे मायनों में स्वतंत्रता दिवस मनाने की सार्थकता साबित होगी।
गिरधर जायसवाल ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आयोजकों के कार्य को सराहा तो वहीं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गोपाल ने अभ्यागतों एवम लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन नारायण मौर्य ने किया। ध्वजारोहण एवम् अतिथि उद्बोधन के पश्चात मिष्ठान्न वितरण कर आजादी की खुशियां मनाई गई।
इस आयोजन में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, सोनू देवांगन, अरविंद देवांगन, रिंकू निर्मलकर, घनश्याम देवांगन, पिंटू ठाकुर, बाबा देवांगन, गीता देवांगन आदि के साथ मोहल्लेवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।विदित हो कि गोपाल गौतम, रिंकू निर्मलकर एवम मोहल्लेवासियों के प्रयास से विगत कई सालों पवित्र नवधा रामायण स्थली में भव्य ध्वजारोहण का आयोजन किया जाता है ।