छत्तीसगढ़

बच्चों के मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष औजला अब सक्ती में भी उपलब्ध




सक्ति (छत्तीसगढ़) — बच्चों के मस्तिष्क रोगों के विशेषज्ञ, डॉ. आशीष औजला अब किड्स केयर न्यूरोलॉजी सेंटर रायपुर की शाखा में सक्ती में भी अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. औजला को इंग्लैंड में कार्य करने का 10 वर्षों का अनुभव है और वे MD(Paed), MRCPCH(UK), CCT(London) जैसी अंतरराष्ट्रीय योग्यताओं से सम्मानित हैं।

डॉ. औजला 15 जून 2025 को सक्ति सेंटर में विशेष परामर्श शिविर में उपलब्ध रहेंगे। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

विशेष सेवाएं एवं उपचार

सक्ति सेंटर में अब प्रतिदिन नीचे दी गई विशेष थेरेपी सेवाएं उपलब्ध होंगी:

ऑक्यूपेशनल थेरेपी (OT)

एबीए थेरेपी (ABA)


इन सेवाओं का लाभ निम्नलिखित स्थितियों में बच्चों को मिलेगा:

मिर्गी झटके

ADHD/अतिचंचलता

व्यवहार संबंधी समस्याएं

पढ़ने/बोलने में कठिनाई

अत्यधिक गुस्सा

ऑटिज्म

सेरेब्रल पाल्सी

सिटर्ड


अस्पताल का पता:

तनु बुटीक के पास, जगनाथपुरम, स्टेशन रोड, सक्ती (छत्तीसगढ़)

अपॉइंटमेंट हेतु संपर्क करें:
📞 8349154500, 9771060514

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें:
🌐 www.kidscarehospital.

Related Articles

Leave a Reply