छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, इकाई सक्ती द्वारा एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम,,पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजन



सक्ती, 6 अगस्त 2025:
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, इकाई सक्ती द्वारा “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 07 अगस्त 2025, गुरुवार को जिंदल वर्ल्ड स्कूल, सक्ती परिसर में दोपहर 3:30 बजे से किया जा रहा है।
यह विशेष कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति सम्मान प्रकट करना है। इस अभियान के माध्यम से समाज को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान किया जा सके।
इकाई अध्यक्ष मुकेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुनीत अभियान में प्रदेश उपाध्यक्ष, मंत्री, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारीगण सादर आमंत्रित हैं। उनकी गरिमामयी उपस्थिति इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाएगी।
चेम्बर की यह पहल सामाजिक और सांस्कृतिक दायित्वों के निर्वहन की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे नगरवासियों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।