चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई सक्ती के द्वारा “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन, नगर में हरियाली के प्रति जागरूकता का संदेश




सक्ति। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, इकाई सक्ती के अध्यक्ष मुकेश बंसल के नेतृत्व में आज नगर के प्रतिष्ठित जिंदल स्कूल सक्ती परिसर में “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा पौधरोपण कर की गई।
इस अवसर पर नपा.अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा, “प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। पर्यावरण की रक्षा हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।”
कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि, “चेंबर इकाई सक्ती लगातार व्यापारियों के हितों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु भी सार्थक कार्य कर रही है। इसी कड़ी में इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिसे आगे और भी विस्तार दिया जाएगा।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिंदल स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों की उपस्थिति ने वातावरण को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर रवि जिंदल (बंटी), जिंदल स्कूल के प्रिंसिपल,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष कथूरिया, पवन अग्रवाल, आतिश अग्रवाल, सुनील कृपलानी, कैलाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल (सूरजभान), देवेंद्र (रामावतार), विन्नु, नीलेश अग्रवाल, गज्जू डालमिया, अनुराग (भूरू), सुमित शर्मा, राहुल अग्रवाल, कैलाश (पुष्पा), प्रकाश (दुल्हन), रंजन (RK प्रेस) सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण करना था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता भी पैदा करना है।